मुजफ्फरपुर, जुलाई 12 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर सब्जी मंडी में शुक्रवार दोपहर को आपसी विवाद में प्रोटेक्शन गैंग के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों तरफ से लात-घूसे और लाठी-डंडे चले, जिससे दोनों गुटों के कई युवक जख्मी हुए। घटना के दौरान कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने इस हिंसक झड़प की सूचना सदर थाना पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचने से पहले सभी वहां से भाग निकले। फिलहाल स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से इस हिंसक झड़प में शामिल युवकों की पहचान की कोशिश की जा रही है। अभी इस मामले में पुलिस को अभी कोई आवेदन नहीं मिला है। बताया गया कि गाली-गलौज से शुरू हुई बात तुरंत मारपीट में बदल गई। दोनों ओर से बाइक सवार लड़के पहुंचने लगे। स्थानीय लोग...