गुमला, अगस्त 30 -- पालकोट। प्रखंड के हाई स्कूल विद्यालय पोजेंगा में गुरूवार रात चोरी हो गई। चोरों ने विद्यालय कार्यालय का ताला तोड़ कर अलमारी में रखे करीब 12 हजार रुपये नगद उड़ा लिए। सुबह प्रधान शिक्षिका अमित शोभा कुजूर जब विद्यालय पहुंचीं, तो देखा कि कार्यालय का ताला टूटा है और अलमारी खुली पड़ी है। उन्होंने तुरंत पालकोट थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराया।जानकारी के अनुसार विद्यालय भवन में रात के समय सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने का फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू की। पुलिस का कहना है कि अपराधियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...