कटिहार, जुलाई 27 -- बारसोई। राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा सूबे में चलाये जा रहे ह्यूमन पेपीलिमा वायरस (एचपीवी) से बचाव को लेकर शनिवार को प्रोजेक्ट हाई स्कूल एवं कन्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय बारसोई के छात्राओं के बीच टीकाकरण अभियान चलाया गया। अभियान की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ने की। मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मुमताज अहमद रहे। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ने कहा कि प्रोजेक्ट हाई स्कूल एवं कन्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय 117 छात्राओं को कैंसर से बचाव को लेकर टीकाकरण किया गया। एचपीवी वायरस देश में काफी तेज गति से फैल रहा हैं। लक्षण 9 से 14 साल की बच्चियों में पायी जाती हैं। इससे बचाव को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति पटना के निर्देश पर सरर्वाइकल कैंसर से बचाव को लेकर टीकाकर...