मुरादाबाद, जुलाई 22 -- महानगर में सीएल गुप्ता नेत्र संस्थान की ट्रस्टी एवं प्रोजेक्ट स्नेह की संस्थापक शिखा गुप्ता को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के हाथों सम्मानित होने का गौरव हासिल हुआ। दृष्टिबाधित बच्चों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने व ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया। सम्मान समारोह का आयोजन लखनऊ में इंडो अमेरिकन कॉमर्स चैंबर की ओर से किया गया। इस दौरान राज्यपाल ने दो हजार से अधिक अति कुपोषित बच्चों को सामान्य श्रेणी में लाने की उपलब्धि के लिए शिखा गुप्ता की सराहना की। पुरस्कार प्राप्त करके मुरादाबाद पहुंचीं शिखा गुप्ता का प्रोजेक्ट स्नेह के स्टाफ ने पुष्पवर्षा करके स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...