रांची, अगस्त 27 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। नरकोपी थाना क्षेत्र के बेयासी गांव स्थित प्रोजेक्ट स्कूल के छात्रावास में 19 अगस्त की रात हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर लिया। इस मामले में तीन आरोपियों को मंगलवार की रात पुलिस ने धर दबोचा और बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपियों में नरकोपी थाना क्षेत्र के डोरंडा पिपरटोली निवासी इजराइल अंसारी, नगड़ी थाना क्षेत्र के एडचोरो गांव निवासी अली मोहम्मद अंसारी और ओरमांझी थाना क्षेत्र के दरदाग गांव निवासी कबाड़ी शुभम कुमार शामिल हैं। शुभम ने ही चोरी का सामान खरीदा था। वहीं पुलिस ने चोरी हुए अधिकतर सामान बरामद कर लिया है। इस संबंध में नरकोपी थाना प्रभारी नागेश्वर साव ने बताया कि चोरों ने छात्रावास में रखे 40 बेड और कुछ अन्य सामान चुरा लिए थे। बेड़ो डीएसपी अशोक कुमार राम और पुलिस निरीक्षक उत्तम उपाध्याय के...