धनबाद, जुलाई 24 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ स्टेडियम में बुधवार को सिजुआ क्षेत्र के मोदीडीह कोलियरी अंतर्गत तेतुलमुड़ी मौजा 271 की 54.82 एकड़ जमीन अधिग्रहण करने को लेकर जनसुनवाई हुई। जनसभा में जिले के एडिशनल कलक्टर बिनोद कुमार व डीआईएडी रामनारायण खलको मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में अपनी मांगों को लेकर रैयतों ने गहमागहमी के बीच अपने विचारों को रखा। रैयतों ने क्षेत्र के जीएम सहित अन्य अधिकारियों पर विस्थापन को लेकर खानापूर्ति करने का आरोप लगाया। सुनवाई में प्रभावित परिवार व रैयतों ने अपने-अपने पक्षों को रखा। सामाजिक, आर्थिक व सांस्कृतिक प्रभाव पर सुझाव दिया गया। पुनर्वास व मुआवजा प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित की बात कही गई। रैयतों ने आरोप लगाया कि वंशावली व मालगुजारी रसीद नहीं कटने से सभी रैयत परेशान हैं। जमीन के बदले मिलने वाली म...