बदायूं, मई 20 -- शहर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और लोगों में विश्वास बढ़ाने के लिए सोमवार सुबह पुलिस ने जगह-जगह पैदल गश्त की । यह गश्त प्रोजेक्ट वॉक थ्रू अभियान के अंतर्गत की गई, जिसे बरेली जोन के अपर पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर चलाया जा रहा है। एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में, एसपी सिटी और एसपी देहात की निगरानी में, सीओ सिटी और देहात अपने-अपने क्षेत्र की पुलिस टीम के साथ सड़क पर उतरे। इस दौरान शहर के प्रमुख पार्कों, मंदिरों, बाजारों और अन्य भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पुलिस ने सुबह के समय पैदल गश्त की। पुलिस की मौजूदगी से आम जनता में सुरक्षा का एहसास हुआ और लोग खुद को ज्यादा सुरक्षित महसूस करने लगे। यह अभियान खास तौर पर उन जगहों पर चलाया गया जहां सुबह मॉर्निंग वॉक या बाजार की भीड़ ज्यादा होती है। पुलिस अधिकारियों का क...