देवघर, अगस्त 1 -- देवघर,प्रतिनिधि। एम्स देवघर के प्रथम दीक्षांत समारोह में रोटरी क्लब ऑफ देवघर के अध्यक्ष एवं इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर के वाइस चेयरमैन पियूष जायसवाल को पर्यावरण संरक्षण एवं स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया। यह सम्मान केंद्रीय सचिव द्वारा एम्स परिसर में आयोजित दीक्षांत समारोह के विशेष अवसर पर प्रदान किया गया। यह पुरस्कार विशेष रूप से प्रोजेक्ट वसुंधरा और उनके निरंतर रक्तदान सेवा के लिए मान्यता स्वरूप दिया गया। वर्ष 2021 में पियूष जायसवाल द्वारा शुरू किया गया यह अभियान एम्स देवघर परिसर में 50 हजार पौधरोपण से प्रारंभ हुआ था, जिसे बाद में बढ़ाकर 75 हजार पौधे तक विस्तारित किया गया। यह परियोजना एम्स को एक हरित, स्वच्छ और पर्यावरण-उपचारात्मक वातावरण में परिवर्तित करने मे...