बरेली, अक्टूबर 9 -- बरेली। फोटोस्टेट की दुकान पर प्रोजक्ट लेने गई छात्रा के साथ दुकानदार ने मारपीट और छेड़छाड़ की। बीचबचाव में आई आरोपी की मां ने भी मारपीट की। इस मामले में दोनों के खिलाफ थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कैंट क्षेत्र की रहने वाली छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज से बीएससी नर्सिंग कर चुकी है। कॉलेज में जमा करने के लिए उसने प्रोजेक्ट रश्मि फोटोस्टेट शॉप पर प्रोजेक्ट बनवाया था। बुधवार को पूर्वाह्न करीब 11:30 बजे वह अपने दोस्त के साथ दुकान पर प्रोजेक्ट लेने पहुंची। उसने प्रोजेक्ट मांगा तो दुकानदार मोनू गोस्वामी ने अभद्र टिप्पणी करते हुए हाथ पकड़कर खींचा। विरोध करने पर मोनू गोस्वामी ने उनसे मारपीट शुरू कर दी और बाल पकड़कर खींचे। उनका दोस्त बीचबचाव...