जामताड़ा, जून 12 -- प्रोजेक्ट रेल के तहत जांच परीक्षा का आयोजन फतेहपुर,प्रतिनिधि। झारखड सरकार के निर्देश पर प्रोजेक्ट रेल के तहत बुधवार को प्रखंड क्षेत्रन्तर्गत उच्च विद्यालय तालपोखरिया में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए जांच परीक्षा शुरू की गई। इस परीक्षा में प्रथम वर्ग से लेकर दशम वर्ग तक की छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रकाश कांति मंडल ने कहा वर्ग प्रथम एवं द्वितीय वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए मौखिक तथा तृत्तीय से दशम वर्ग तक बच्चों की लिखित परीक्षा हुई। उन्होंने कहा महीने में एक बार सभी विषयों की परीक्षा होगी। सरकार बच्चों के गुणवत्ता शिक्षा देने के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। इसलिए प्रतिदिन साफ-सुथरा में बच्चों को विद्यालय भेजें। ताकि उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा साथ प्रोजेक्ट रेल ...