देवघर, नवम्बर 5 -- देवघर,प्रतिनिधि। झारखंड शिक्षा परियोजना समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रोजेक्ट रेल के तहत मासिक जांच परीक्षा जिले के सभी विद्यालयों में आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में आर एल सर्राफ उच्च विद्यालय देवघर में 3 और 4 नवंबर को प्रोजेक्ट रेल की मासिक परीक्षा ली गई। जिसमें कक्षा 9 और कक्षा 10 के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस बात की जानकारी देते हुए आर एल सर्राफ उच्च विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका जूल प्रसाद ने कहा कि 3 और 4 नवंबर को प्रोजेक्ट रेल की परीक्षा ली गई। कहा कि 3 नवंबर को 9 वीं कक्षा के 158 विद्यार्थी एवं 10वीं कक्षा के 148 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। इस दौरान विद्यार्थियों ने हिंदी, साईंस और सोशल साईंस की परीक्षा दी। जबकि 4 नवंबर मंगलवार को 9वीं कक्षा के 204 विद्यार्थी ओर 10...