धनबाद, जुलाई 8 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता जेसीईआरटी की लापरवाही से जे गुरुजी एप में प्रश्न के बदले मासिक जांच परीक्षा रेल (रेगुलर असेसमेंट फॉर इम्प्रूव्ड लर्निंग) प्रोजेक्ट का उत्तर अपलोड कर दिया गया। रविवार की शाम को शिक्षकों ने जे गुरुजी एप पर प्रश्न के बदले उत्तर देखा तो हैरान रह गए। थोड़ी ही देर में मासिक टेस्ट परीक्षा रेल प्रोजेक्ट का उत्तर वायरल हो गया। मामले की जानकारी रांची पहुंचने पर जेसीईआरटी ने गलती सुधारते हुए रविवार की रात को प्रश्न डाला। उसके बाद सोमवार को प्रश्नपत्र के आधार पर मासिक परीक्षा ली गई। मामले के संबंध में शिक्षकों के बीच यह मामला चर्चा का विषय बना रहा। मामले में शिक्षकों ने सोशल मीडिया में व्यंग्य कसते हुए कहा कि हमलोग उत्तर के आधार पर प्रश्न सेट कर लेंगे। कई शिक्षकों ने कहा कि डायट व विभिन्न सीआरपी को ग्रुप में य...