लखीसराय, जून 19 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता बिहार सरकार के मुख्य सचिव ने की। जिले स्तर पर यह बैठक एनआईसी सभागार में संपन्न हुई, जिसमें डीएम मिथिलेश मिश्र और एसडीसी राहुल कुमार, जिला योजना पदाधिकारी ओमप्रकाश सहित समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में जिले में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं और परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। डीएम ने लखीसराय जिले में संचालित प्रमुख योजनाओं की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से निर्धारित समयसीमा के भीतर कार्यों को पूर्ण करने के लिए संबंधित विभागों को लगातार निर्देशित किया जा रहा है। वरीय उप समाहर्ता राहुल कुमार ने भी जिले में क्रियान्वित की जा रही महत्वपूर्ण ...