सिमडेगा, जुलाई 5 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। पलाश जेएसएलपीएस और लातेहार जिला से आए अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को कोलेबिरा प्रखंड का भ्रमण किया। मौके पर उन्होंने ग्रामीणों द्वारा किए जा रहे सफल उद्यमिता प्रयासों का अवलोकन करते हुए अनुभव को साझा किया। प्रतिनिधिमंडल में राज्य कार्यालय सपोर्ट के प्रोजेक्ट मैनेजर खालिद हुसैन, विवेक दुबे, प्रद्मजा गुप्ता, लावेश कुमार शामिल थे। लातेहार जिले से संतोष कुमार, अंकित कुमार, आलोक कुमार, रामगिरी उरांव उपस्थित रहे। भ्रमण दल कोलेबिरा स्थित पालाश दीदी कैफे में भोजन करते हुए पलाश दीदी कैफे की दीदियों से भी बात चित की। मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक शांति मार्डी सहित जेएसएलपीएस के जिला कर्मी उपस्थित थे। बताया गया कि यह अध्ययन भ्रमण न केवल अनुभव साझा करने का अवसर बना, बल्कि अन्य जिलों को भी ग्रा...