लखनऊ, दिसम्बर 21 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता श्री पीतांबरा शिक्षा समिति (एसपीएसएस) ने केंद्रीय प्लेसमेंट सेल (सीपीसी) लखनऊ विश्वविद्यालय के माध्यम से छात्रों के लिए प्लेसमेंट अवसर घोषित किए हैं। एसपीएसएस द्वारा प्रोजेक्ट मैनेजर (सीएसआर) एवं प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर (सीएसआर) पदों के लिए लखनऊ एवं सीतापुर में नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए सामाजिक कार्य अथवा सामाजिक विज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री तथा सीएसआर-विकास क्षेत्र में अनुभव आवश्यक है। प्रोजेक्ट मैनेजर (सीएसआर) पद के लिए 30 हजार प्रतिमाह वेतन निर्धारित है, जबकि प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर का मानदेय संस्थान के नियमों के अनुसार होगा। इच्छुक छात्र 26 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...