धनबाद, नवम्बर 16 -- धनबाद विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में हुए बवाल के दौरान सत्येंद्र चौहान पर हुए हमले की जांच विश्वकर्मा परियोजना डिस्पैच में लगे कैमरे के फुटेज से होगी। धनसार पुलिस हमलाकांड का सच जाने के लिए फुटेज की जांच करेगी। बताया जा रहा है कि 11 नवंबर को सत्येंद्र पर हुए हमले की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। आजसू नेता कुल्लू चौधरी और कांग्रेस नेता मदन महतो ने शनिवार को सत्येंद्र के घर पहुंच कर उनका कुशलक्षेम पूछा। नेताओं ने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...