कटिहार, नवम्बर 29 -- समेली,एक संवाददाता प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बीआरसी समेली में किया गया। जिसमें ब्लॉक टेक्निकल टीम के सदस्य नजीबुल्लाह नैयर, रवि रंजन और निहारिका ने भाग लिया। मौके पर जिला तकनीकी टीम के सदस्य मृत्युंजयम भी उपस्थित थे। प्रशिक्षण की मानिटरिंग की। उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों में विज्ञान एवं गणित विषय की गुणवत्ता सुधारने तथा बच्चों में नवाचार और खोजपरक सीखने की प्रवृत्ति विकसित करने के लिए पीबीएल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य शिक्षकों को ऐसी गतिविधि-आधारित परियोजनाएं तैयार करना सिखाना है। जिनसे विद्यार्थी अपने वास्तविक जीवन के अनुभवों से सीख सकें। प्रशिक्षकों ने प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग की अवधारणा, योजना निर्माण और कक्षा में क्रियान्वयन की तकनीकों पर विस्तार से चर्चा...