सीतामढ़ी, दिसम्बर 1 -- बेलसंड। प्रखंड संसाधन केंद्र बेलसंड की ओर से प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पचनौर के सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अर्चना कुमारी ने किया। यह कार्यशाला प्रखंड के सभी मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक तथा कक्षा 6 से 8 तक गणित और विज्ञान के शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए आयोजित की गई थी। कार्यशाला में प्रखंड स्तरीय तकनीकी दल के सदस्य एवं प्रशिक्षक मनीष प्रकाश, सुमित कुमार मौर्य, आकाश कुमार और सुनीता यादव ने प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग के संचालन एवं प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षकों ने शिक्षण विधि में प्रोजेक्ट आधारित शिक्षण के लाभ, विद्यार्थियों की समस्या-समाधान क्षमता बढ़ाने एवं रचनात्मक सोच विकसित करने...