कटिहार, अक्टूबर 14 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद् की ओर से जारी निर्देश के तहत कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए विज्ञान और गणित विषय पर प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम चलाया जा रहा है। लेकिन कटिहार जिले में इस योजना की प्रगति बेहद धीमी पाई गई है। जिले के कुल 718 विद्यालयों में से केवल 23 विद्यालयों ने साक्ष्य सहित अपने प्रोजेक्ट पूरे किए हैं, जो मात्र 3 प्रतिशत की प्रगति दर्शाता है। राज्य कार्यालय ने इस पर गंभीर नाराजगी जताई है और इसे संबंधित शिक्षकों एवं पदाधिकारियों की लापरवाही बताया है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि अक्टूबर माह में भी अपेक्षित प्रगति नहीं हुई तो सभी जिम्मेदारों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। समग्र शिक्षा के डीपीओ ने जारी किया पत्र इस संदर्भ में समग्र शिक्षा के डीपीओ प...