देवघर, जनवरी 26 -- देवघर। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर के पहल को चरितार्थ करने की दिशा में बाल सुधार सह सम्प्रेषण गृह की बच्चियों को प्रशिक्षित करते हुए समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। साथ ही इस कड़ी में बच्चियों को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बाल सुधार सह सम्प्रेषण गृह की 22 बच्चियों (15 से 18 वर्ष) के लिए 30 दिनों का कौशल संवर्धन कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। इसके अलावे कौशल संवर्धन कार्यक्रम के तहत फुड क्राफ्ट इन्स्टीच्युट द्वारा बच्चियों को होटल मैनेजमेंट से जुड़े बेसिक प्रशिक्षण के साथ-साथ हाउसकीपिंग गतिविधियों से जुड़ी जानकारी व प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। ताकि बाल सुधार सह सम्प्रेषण गृह की बच्चियों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाते हुए समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली...