बोकारो, अगस्त 15 -- पेटरवार। पेटरवार स्थित प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में गुरुवार को विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका भूमिका कुमारी की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में दिवंगत झारखंड अलग राज्य के प्रणेता, राज्यसभा सांसद और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शोकसभा में उनकी तस्वीर पर विद्यालय की छात्राओं और शिक्षक, शिक्षिकाओं की ओर से बारी- बारी से पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इसके पूर्व विद्यालय के शिक्षक सूरज कुमार साहू ने दिवंगत शिबू सोरेन के संबंध में छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका भूमिका कुमारी, सुशीला तिर्की, मंजू लकड़ा, नयन कुमारी, सूरज...