रांची, मई 28 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय सिल्ली की छात्रा पल्लवी कुमारी 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय की टॉपर एवं लक्ष्मी चौधरी 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सेकेंड टॉपर बनीं। विद्यालय के कुल 181 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुईं थीं। इसमें से 66 छात्राओं ने प्रथम, 69 छात्राओं ने द्वितीय एवं 4 छात्राएं तृतीय श्रेणी और 42 छात्राओं को मार्जिनल अंक प्राप्त हुए। प्राचार्या एवं विद्यालय के अन्य शिक्षकों ने छात्राओं को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...