जमशेदपुर, मई 19 -- पटमदा : रूआर 2025 बैक टू स्कूल अभियान के तहत पटमदा स्थित प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय, माचा में विद्यालय प्रबंधन समिति व सामाजिक संस्था निश्चय फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में मासिका महोत्सव का आयोजन किया गया। मासिक धर्म के प्रति शर्म झिझक माहवारी के प्रति समाज में व्याप्त रूढ़िवादी प्रथाओं से होने वाली परेशानियों के कारण भी कई बच्चियां स्कूल आना छोड़ देती है। महोत्सव के दौरान किशोरियों ने विद्यालय परिसर में विशेष रूप से महिला प्रजनन तंत्र रंगोली का निर्माण किया था, वहीं बच्चियों के द्वारा बनाई गई पेंटिंग की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। इसके अलावा कई बालिकाओं ने अपने हाथों में मासिका महोत्सव मेंहदी भी रचाई थी। बाजार से सैनिटरी पैड खरीदने के बाद कई महिलाएं उसे छुपाकर घर लेकर आती है, इस शर्म को तोड़ने के लिए सैनिटरी पैड रेस...