मोतिहारी, जून 13 -- मधुबन,निज संवाददाता। राजकुमार प्रसाद रामसंवारी देवी प्रोजेक्ट बालिक उच्च वद्यिालय प्लस टू मधुबन में गुरूवार को वद्यिालय के संस्थापक राजकुमार प्रसाद की पुण्यतिथि मनायी गयी। अध्यक्षता संस्थापक के परपोत्र राजन कुमार ने की। लोगों ने उनके तैल्य चत्रि पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने उनके व्यक्तत्वि व कृतत्वि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चियों के उच्च शक्षिा प्राप्ति में हो रही कठिनाई को देखते हुए इस वद्यिालय की स्थापना 1982 में की गयी। कुछ दिनों तक यह वद्यिालय उनके निजी मकान में पुराना बाजार के पास चला। उसके बाद उनके पुत्र संस्थापक सचिव डॉक्टर उमाकांत प्रसाद व उपाध्यक्ष ई.प्रभुदयाल प्रसाद ने इस वद्यिालय के सही ढंग से संचालन के लिए इंस्पेक्टर चौक के पास जमीन देकर भवन का नर्मिाण कराया और इसे सरकारी मान्यत...