उरई, अक्टूबर 10 -- उरई। सीएम योगी ने कहा कि जालौन की एक और विशेषता है जो कहीं नहीं है। यहां पांच नदियां बहती हैं। पचनदा यहां की ऐतिहासिक, पौराणिक पृष्ठभूमि बयां करती है। सरकार ने तय किया है पचनदा का प्रोजेक्ट बनाकर जालौन के किसानों का विकास करेंगे। जब अच्छी सरकार आती है तो विकास भी लेकर आती है। सुरक्षा भी प्रदान करती है। हर तबके को लाभ पहुंचाती है। सरकार जब बुरी आती है तो विनाश करती है। माहौल खराब करने वाले याद रखें कि डबल इंजन की सरकार है सीएम ने कहा कि त्योहार को देखते हुए कुछ लोगों को गलतफहमी है कि माहौल खराब करेंगे। वो भूल गए हैं कि देश में डबल इंजन की सरकार है। 2017 से पहले सत्ता के पाले गए गुंडे-बदमाश त्योहारों पर रंग के भंग का काम करते हैं। अखिलेश को दंगाइयों में अपने दिखते हैं। संतों को कुछ नहीं समझते थे। इन्हें बता दिया है कि दंग...