बिहारशरीफ, जून 26 -- प्रोजेक्ट बनाकर छात्रों ने रचनात्मकता का बिखेरा रंग प्रोजेक्ट देख अभिभावक व छात्र हुए मंत्रमुग्ध रंगों के माध्यम से दिए कई संदेश फोटो : प्रोजेक्ट : अस्थावां में प्रोजेक्ट के साथ छात्राएं। अस्थावां, निज संवाददाता। गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूलों में रौनक लौट आयी है। अस्थावां के स्कूल में छात्रों ने प्रोजेक्ट के माध्यम से विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, पर्यावरण, कला और हस्तकला बनाकर रचनात्मकता का अनोखा रंग बिखेरा। इसे देख अभिभावक व शिक्षक मंत्रमुग्ध हुए। साथ ही इन बच्चों की हौसला आफजाई की। परिवर्तन द स्कूल के निदेशक दीपक कुमार ने विद्यार्थियों के प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। कहा कि ये होनहार छात्र कितनी गहराई और सोच के साथ इस तरह से रंगों के माध्यम से कई संदेश दिए हैं। ये प्रोजेक्ट उनकी शैक्षणिक समझ का प्रमाण हैं। हमा...