गिरडीह, अगस्त 17 -- गावां, प्रतिनिधि। स्वतंत्रता दिवस पर प्रोजेक्ट प्लस टू हाई स्कूल पिहरा में ध्वजारोहण के बाद सम्मान समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर मैट्रिक और इंटर परीक्षा में शीर्ष तीन स्थान प्राप्त करनेवाले मेधावी विद्यार्थियों को जिप सदस्य प्रतिनिधि इमरान अंसारी, मुखिया अमित कुमार, प्रधानाध्यापक गोविंद कुमार एवं पूर्व मुखिया शब्दर अली ने सम्मानित किया। वहीं वर्ष 2025 का बेस्ट टीचर अवॉर्ड संतोष कुमार यादव और अमित कुमार को प्रदान किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मुखिया केशव प्रसाद यादव, मो इफ्तेखार, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए। वक्ताओं ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को राष्ट्र निर्माण में शिक्षा के महत्व पर प्रेरणादायी विचार प्रस्तुत किए। इस दौरान पूरा विद्यालय प्रांगण तिरंगे...