शाहजहांपुर, फरवरी 14 -- शाहजहांपुर। एसएस कॉलेज के भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा एमएससी के विद्यार्थियों के प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो.आरके आजाद ने कहा कि तकनीकी का विकास के साथ गहरा संबंध है। विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम के साथ-साथ तकनीकी कौशल में भी निपुण होना चाहिए। विभागाध्यक्ष डा. शिशिर शुक्ला ने कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता तब तक हमारे लिए चुनौती नहीं है। जब तक हम अपने कौशल विकास को लेकर सजग व सतर्क हैं। डा.हर्ष पाराशरी ने कहा कि विद्यार्थियों को महाविद्यालय में उपलब्ध तकनीकी सुविधाओं का अधिकाधिक उपयोग अपने व्यक्तित्व विकास को करना चाहिए। विद्यार्थियों ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता, लिक्विड ड्रॉप मॉडल, क्वांटम कंप्यूटिंग, टनल डायोड, नैनो तकनीकी, प्रकाश उत्सर्जक डायोड, लेज़र तकनीकी आदि विषयों पर पॉवर पॉइंट प्रस...