लखनऊ, नवम्बर 18 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रोजेक्ट प्रवीण के तहत जिन माध्यमिक स्कूलों व विद्यार्थियों का चयन किया गया है, अब उनका शीघ्र प्रशिक्षण शुरू किया जाए। अगर जल्द प्रशिक्षण न शुरू हुआ तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह निर्देश उप्र कौशल विकास मिशन के मिशन निदेशक पुलकित खरे ने दिए। मंगलवार को उन्होंने मिशन की योजनाओं की समीक्षा की। वर्चुअल माध्यम से सभी जिला समन्वयकों व एमआईएस प्रबंधकों से वह ऑनलाइन जुड़े। उन्होंने कहा कि जीरो पॉवर्टी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए रोजगार मेलों में प्रतिभाग एवं लाभान्वित होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या का सटीक आंकलन किया जाए। प्रत्येक जिले में तैनात टीम यह सुनिश्चित करे कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के युवा समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण कौशल प्रशिक्षण से लाभान्वित हो सके। प्रशिक्षण केंद्र...