लखनऊ, फरवरी 18 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रोजेक्ट प्रवीण कार्यक्रम के तहत प्रदेश के 650 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत विद्यार्थियों को अवकाश को छोड़ प्रत्येक दिन डेढ़ घण्टे का कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। इसकी शुरुआत आगामी चार मार्च से स्कूलों में की जाएगी। इसके तहत व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग की ओर से विद्यार्थियों को आईटी, ब्यूटी एवं वेलनेस, ऑटोमोटिव, बैंकिग व फाइनेंस, कारपेट व हैण्डीक्रॉफ्टस, हेल्थकेयर, इलेक्ट्रानिक्स, टेलीकम्यूनिकेशन, मीडिया एवं एण्टरटेनेमेंट, पॉवर, रिटेल, खेल-कूद एवं पर्यटन से संबंधित क्षेत्रों के कौशल पाठ्यक्रमों में अल्पकालीन कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे। व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. हरिओम ने बताया कि प्...