लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 8 -- जिले के राजकीय विद्यालयों में इन दिनों छात्र-छात्राओं को पारंपरिक पढ़ाई के साथ रोजगारोन्मुख शिक्षा से जोड़ने की पहल शुरू की गई है। कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित प्रोजेक्ट प्रवीण के अंतर्गत माध्यमिक स्तर के बच्चों को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षित किया जा रहा है, ताकि वे पढ़ाई के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कदम बढ़ा सकें। जिले में हर ट्रेड में लगभग 70 बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद इन सभी छात्र छात्राओं को कौशल विकास मिशन की तरफ से सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। बताते चलें, इस योजना के तहत कक्षा 9 और 11 के विद्यार्थियों को चयनित कर उन्हें पूरे शैक्षणिक सत्र में 200 से 300 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा। फिलहाल धौरहरा, लखीमपुर सहित जिले के चार राजकीय विद्यालयों में यह कार्यक्रम संच...