धनबाद, जनवरी 10 -- धनबाद, प्रतिनिधि जिला विधिक सेवा प्राधिकार धनबाद की ओर से चलाए जा रहे महत्वाकांक्षी अभियान प्रोजेक्ट डॉन के तहत लोगों को नशा और उसके दुष्प्रभाव के विषय में जागरूक करने का काम लगातार किया जा रहा है। यह बात अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार मयंक तुषार टोपनो ने कही। वह शुक्रवार को डालसा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बाल कृष्ण तिवारी के निर्देश पर लगातार नशे में लिप्त लोगों व जनमानस के बीच जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रही है। डालसा का यह मानना है कि न्याय केवल अदालतों की चाहरदीवारी तक सीमित नहीं है। प्रोजेक्ट डॉन का मकसद उस अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना है जो गरीबी या अज्ञानता के कारण अपने अधिकारों से वं...