विकासनगर, फरवरी 21 -- पंडित शिवराम राजकीय महाविद्यालय त्यूणी में प्रोजेक्ट गौरव के तहत कौशल विकास प्रशिक्षण की चार दिवसीय कार्यशाला शुक्रवार से शुरू हो गई है। प्रोजेक्ट गौरव सरकार के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा स्नातकों को कौशल प्रदान करने के लिए अनूठी पहल है। इसके उपरांत बैंकिंग आदि क्षेत्रों के लिए छात्र कौशल विकसित कर सकेंगे और अपने भविष्य में स्वरोजगार एवं अन्य रोजगार के लिए आवश्यक योग्यता अर्जित कर सकेंगे। कार्यशाला में मुख्य वक्ता डॉ. कबीर शर्मा प्रोजेक्ट गौरव को लेकर जानकारी दी। कार्यशाला की शुरुआत छात्रों के पंजीकरण से हुई। कार्यशाला की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य द्वारा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...