पाकुड़, नवम्बर 2 -- पाकुड़। प्रोजेक्ट गर्व के तत्वाधान में एटीएम, बीटीएम एवं कृषक मित्रों की जिला स्तरीय रबी कार्यशाला का आयोजन शनिवार को रविन्द्र भवन में किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ उपायुक्त मनीष कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी एवं जिला पशुपालन पदाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया गया। उपायुक्त ने कहा कि इस बार शिक्षा की तरह कृषि क्षेत्र में भी पाकुड़ को शीर्ष स्थान प्राप्त करना है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने कृषि कार्यों को ऑटो-पायलट मोड पर रखते हुए ठोस और परिणामोन्मुख कार्य योजना तैयार की है। उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसी भी प्रकार की गलत रिपोर्टिंग या आंकड़ों की हेराफेरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी कृषक मित्रों को अपने क्षेत्र की वास्तविक स्थिति का फोटो...