जमशेदपुर, मई 18 -- "कुछ करने की चाह हो तो कोई परिस्थिति आड़े नहीं आती" इसे सिद्ध किया है प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल पटमदा की छात्रा आलोक रानी महतो ने। बिना किसी औपचारिक प्रशिक्षण के, केवल शिक्षक अरविंद कुमार द्वारा बताए गए योगाभ्यास से उन्होंने जिला स्तरीय अंडर-17 बालिका वर्ग योग प्रतियोगिता में सफलता पाई और अब राज्य स्तरीय नेशनल योग ओलंपियाड 2025 में भाग लेने के लिए 19 मई को रांची रवाना होंगी। उनकी इस उपलब्धि से न सिर्फ विद्यालय, बल्कि माता-पिता का भी नाम रोशन हुआ है। विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रियंका झा ने आलोक रानी को बधाई देते हुए कहा कि योग शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है। यह लचीलापन, एकाग्रता और तनाव-नियंत्रण में सहायक होता है। उन्होंने प्रतियोगिता के लिए आलोक को विद्यालय परिवार की ओर से शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्...