मुजफ्फरपुर, नवम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। प्रोजेक्ट के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने में मुजफ्फरपुर सूबे में अव्वल आया है। मुजफ्फरपुर में सबसे अधिक स्कूलों के शिक्षकों ने प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कराई है। कक्षा छह से आठ के बच्चों को गणित और विज्ञान में आगे करने को लेकर सूबे में इन कक्षाओं के लिए प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसमें शिक्षकों को अलग-अलग पाठ के लिए प्रोजेक्ट बनाना होता है, जिसे एससीईआरटी की ओर से जारी किया गया है। हर तीन महीने पर इसकी समीक्षा भी की जाती है कि कितने स्कूल इसमें शामिल हुए। कितने शिक्षकों ने प्रोजेक्ट बनाया। सूबे में महज 33 फीसदी स्कूलों ने ही प्रोजेक्ट से पढ़ाया है। पहले नंबर पर मुजफ्फरपुर जिला है, जहां 84 फीसदी स्कूल की इसमें सहभागिता रही है। महज 15 जिलों में 35 फीसदी से अधिक रही ...