फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 19 -- फर्रुखाबाद। हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षाएं विद्यालय स्तर पर प्रोजेक्ट कार्य के आधार पर करायी जाएंगी। हाईस्कूल के व्यक्तिगत परीक्षार्थी अपने अग्रसारण केंद्र के प्रधानाचार्य से संपर्क कर प्रयोगात्मक परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। डीआईओएस ने बताया कि प्रयोगात्मक परीक्षाओं की अन्य आवश्यक जानकारी और परीक्षकों की नियुक्ति की सूचना क्षेत्रीय कार्यालय से प्राप्त होगी।परीक्षाओं की शुचिता बनाये रखने को प्रयोगात्मक परीक्षायें सीसीटीवी की निगरानी में होंगी और परीक्षाओं के आयोजन की रिकार्डिंग सुरक्षित रखी जाएगी जिससे आवश्यकता अनुरूप मांगे जाने पर उपलब्ध कराया जा सके। हाईसकूल की प्रयोगात्मक परीक्षा,( आंतरिक मूल्यांकन ), नैतिक, योग, ख्ेाल एंव शारीरिक शिक्षा, इंटरमीडिएट की नैतिक, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा के प्राप...