बांका, जुलाई 11 -- पंजवारा(बांका)।निज प्रतिनिधि लड़कियों के बेहतर पठन-पाठन को लेकर करीब चार दशक पूर्व लखपुरा में प्रोजेक्ट कन्या हाई स्कूल की स्थापना की गई थी।तब से लेकर आज तक स्कूल समस्याओं के मकड़जाल में घिरा हुआ है।विद्यालय का भवन खस्ताहाल रहने के चलते छात्राओं की उपस्थिति नगण्य रहती है।स्कूल भवन के जर्जर हो चुके कमरे के छत का चट्टान टूटकर नीचे गिरता रहता है।जिसके भय से कमरे में पढ़ाई बंद कर दी गई है।जिससे शिक्षकों एवं छात्रों के मन में हर हमेशा भय सताए रहता है।छात्राएं जान हथेली पर रखकर अपना भविष्य गढ़ती है।जबकि,शिक्षा विभाग के अधिकारी इस गंभीर समस्या पर अब तक आंखें मूंदे हुए हैं।स्कूल का भवन जर्जर रहने के चलते दो कमरे में ही सभी कक्षाएं संचालित होती है।इसी में स्मार्ट क्लास का टीवी,कंप्यूटर क्लास आदि चलता है।समय रहते जल्द से जल्द अगर...