जहानाबाद, नवम्बर 27 -- चुनावी कार्य के कारण बड़ी संख्या में बेंच टूटी मखदुमपुर, निज संवाददाता। मखदुमपुर स्थित प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में विधानसभा चुनाव को लेकर डिस्पैच सेंटर बनाया गया था। डिस्पैच सेंटर को लेकर परिसर में अतिरिक्त पंडाल लगाए गए थे। चुनाव का संपन्न हो जाने के 20 दिन के बाद भी परिसर में पंडाल एवं बास -बला पड़ा हुआ है । ईवीएम मशीन रखने को लेकर स्कूल के कमरा से बेंच आदि हटाकर पंडाल में लगाया गया था। बेंच हटाने के कारण बड़ी संख्या में टूट गई है। इससे स्कूल को काफी नुकसान पहुंचा है। वह स्कूल परिसर में लगे पंडाल के कारण भी काफी परेशानी हो रही है। प्रार्थना एवं असेंबली का कार्यक्रम ठंड के मौसम में भी छाया में करना पड़ रहा है। चुनाव कार्य संपन्न हो जाने के बाद प्रशासन के लोग उदासीन हो गए हैं। इस संबंध में हेड मास्टर श्याम नार...