किशनगंज, नवम्बर 27 -- दिघलबैंक। एक संवाददाता बुधवार को नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर 2 प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय तुलसिया, दिघलबैंक में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय से प्रभात फेरी निकालते हुए किया गया जो पुराना मार्केट तुलसिया से न्यू मार्केट तुलसिया तक निकाली गई। जिसमें विद्यालय की छात्राओं, शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। प्रभात फेरी के माध्यम से बच्चों ने नशा छोड़ो - जीवन संवारो, नशा मुक्त समाज हमारा संकल्प जैसे नारों से लोगों को जागरूक किया। प्रभात फेरी के बाद विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की सहभागिता से मानव शृंखला बनाई गई, जिसके माध्यम से नशा के दुष्प्रभाव और इसके खिलाफ सामूहिक प्रयास का संदेश दिया गया। मानव शृंखला के दौरान छात्राओं ने समाज को नशामुक्त बनाने का ...