जहानाबाद, नवम्बर 18 -- रात के अंधेरे में चोरों ने तोड़ा ताला, पुलिस जांच में सक्रिय काको, निज संवाददाता। नगर के प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में देर रात चोरों ने ताला तोड़ कर हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति लेकर फरार हो गए। विद्यालय प्रशासन के अनुसार, चोरों ने परिसर में प्रवेश कर आधा दर्जन पंखे, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों सहित कई कीमती सामान पर हाथ साफ किया। इतना ही नहीं, विद्यालय की बिजली व्यवस्था और वायरिंग को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया, जिससे कक्षाओं की सामान्य व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। प्रधानाध्यापक रविन्द्र कुमार ने बताया कि घटना रात के अंधेरे में सुनियोजित तरीके से अंजाम दी गई। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी करीब पंद्रह दिन पूर्व इसी प्रकार ताला तोड़कर हजारों की संपत्ति चोरी कर ली गई थी। लगातार हो रही चोरी की इन घटनाओं ने विद्यालय ...