जमशेदपुर, अगस्त 13 -- पटमदा। बीएनटीसी नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज के नर्सिंग छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने पटमदा के प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, माचा में स्वास्थ्य जागरूकता कैंप का आयोजन किया। कार्यक्रम विद्यालय की प्रधानाध्यापिका डॉ. प्रियंका झा, सहायक शिक्षक धनंजय कुमार, बीएनटीसी निदेशक सोमनाथ सरखेल और सुष्मिता खान के निर्देशन में हुआ। कैंप में व्यक्तिगत स्वच्छता के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। विशेष रूप से बालिकाओं को माहवारी के दौरान स्वच्छता, सही खानपान और पर्याप्त नींद के महत्व की जानकारी दी गई। छात्राओं को हैंड वॉशिंग के सही चरण भी सिखाए गए। नर्सिंग कॉलेज की शिक्षिकाओं अपर्णा मंडल, झरना, उत्तम महतो और विवेक कुमार ने छात्राओं को कई उपयोगी जानकारियां दीं। सभी छात्राओं ने मिलकर अपने घर-परिवार और आसपास के वातावरण को स्वस्थ रखने की...