जमशेदपुर, सितम्बर 21 -- प्रोजेक्ट उल्लास के अंतर्गत मिर्गी कैम्प का आयोजन आगामी 7, 8 एवं 9 अक्तूबर को किया जाएगा। इस विशेष स्वास्थ्य शिविर के आयोजन को लेकर शनिवार को आहूत वर्चुअल समीक्षा बैठक में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने आवश्यक निर्देश दिए। शिविर में एम्स नई दिल्ली से विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम रहेगी और मरीजों को उचित परामर्श एवं उपचार उपलब्ध कराया जाएगा। इस संबंध में उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग एवं संबंधित अधिकारियों के साथ आयोजन की समीक्षा की। शिविर का स्थल बाद में तय किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि प्रोजेक्ट उल्लास का उद्देश्य मिर्गी के मरीजों को चिह्नित कर समय पर उपचार उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि कैम्प के सफल संचालन के लिए सभी लॉजिस्टिक व्यवस्था समय पर सुनिश्चित हो। साथ ही, व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक ...