जमशेदपुर, अगस्त 10 -- मिर्गी रोग से पीड़ित व्यक्तियों की समय रहते पहचान, समुचित उपचार तथा पुनर्वास सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की पहल पर प्रोजेक्ट उल्लास के तहत घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में 11 एवं 12 अगस्त को दो दिवसीय विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर का आयोजन जिला स्वास्थ्य समिति, पूर्वी सिंहभूम के द्वारा किया जा रहा है। वहीं, एम्स, नई दिल्ली के सहयोग से चिकित्सा पदाधिकारियों, सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों (सीएचओ), सहिया एवं एएनएम को मिर्गी रोग प्रबंधन से संबंधित प्रशिक्षण भी दिया जाना है।सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल ने बताया कि शिविर के माध्यम से मिर्गी रोग के बारे में जन-जन तक जागरूकता फैलाना एवं उससे जुड़े मिथकों को दूर करना है। मिर्गी रोग की शीघ्र पहचान व निदान को प्रोत्साहित करना, रोगियों ...