विकासनगर, नवम्बर 11 -- प्रोजेक्ट उत्कर्ष के अंतर्गत देहरादून जिले के सरकारी स्कूल अब सुविधा संपन्न हो गए हैं। इस प्रोजेक्ट के तहत जनपद के सभी सरकारी विद्यालयों में स्मार्ट क्लासरूम, लाइब्रेरी, व्हाइटबोर्ड, कक्षाओं में एलईडी बल्ब, खेल मैदान तथा विद्यालयों में शुद्ध पेयजल के लिए 379 टंकियां और 820 मंकी नेट लगाए गए हैं। साथ ही जिले के तीन कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय त्यूणी, कोरबा और कालसी भी सुविधा संपन्न बनाए जा रहे हैं। इनमें डिजिटल स्मार्ट बोर्ड, प्रिंटर, इंटरनेट कनेक्शन, इन्वर्टर, सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर, फर्नीचर, डाइनिंग टेबल, स्टडी टेबल, डबल डेकर बेड, वाटर प्यूरीफायर, वाशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, रोटी मेकर, वाटर गीजर, बच्चों के ट्रैक सूट और स्पोर्ट्स शूज़ उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जिला प्रशासन ने केजीबीवी कोरवा में डिजिटल बोर्ड, 10...