गया, अगस्त 25 -- राज इंटर कॉलेज में सोमवार को प्रखंड के सभी मध्य विद्यालयों के विज्ञान एवं गणित शिक्षकों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला सह लर्निंग सर्कल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग के माध्यम से विज्ञान और गणित शिक्षण को अधिक प्रभावशाली, व्यावहारिक एवं 21वीं सदी के कौशलों से युक्त बनाना था। लर्निंग सर्किल के दौरान शिक्षकों ने समूह कार्य के रूप में प्रत्येक माह के प्रोजेक्ट पर कार्य किया। इसमें शिक्षकों ने प्रोजेक्ट के प्रमुख सवाल, आवश्यक संसाधन, संभावित चुनौतियां और मुख्य गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की तथा उनके समाधान और कार्यान्वयन की प्रस्तुति दी। इस अभ्यास से शिक्षकों ने सीखा कि किस प्रकार प्रोजेक्ट आधारित शिक्षण में बच्चों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा सकती है और उन्हें वास्तवि...