समस्तीपुर, नवम्बर 15 -- पूसा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट), पूसा में प्रोजेक्ट आधारित लर्निंग प्रशिक्षण संपन्न हो गया। कक्षा 6 से 8 तक के विज्ञान एवं गणित विषय के शिक्षकों व चयनित व्याख्याताओं के लिए आयोजित प्रशिक्षण का संचालन एससीईआरटी से प्रशिक्षण प्राप्त कर मास्टर ट्रेनर व्याख्याता दिनानाथ राय एवं मो. रिज़वान अंसारी ने किया। मौके पर प्राचार्य डॉ. श्वेता सोनाली ने कहा कि गणित एवं विज्ञान जैसे कठिन विषयों को प्रोजेक्ट आधारित शिक्षण से सरल व व्यवहारिक बनाया जा सकता है। जिससे विज्ञान व गणित के बारे में छात्रों की समझ और बेहतर से विकसित हो सकेगी। उन्होंने कहा कि गतिविधि आधारित ज्ञान बच्चों को काफी आकर्षित करता है। इसे बढ़ावा देने की जरूरत है। इस अवसर पर संस्थान व्याख्याता अनिल कुमार सिंह, डॉ. अंकिता, डॉ मानविता, डॉ. रूबी कुमारी, ...