कुशीनगर, जुलाई 5 -- कुशीनगर। डीआईओएस कुशीनगर श्रवण कुमार गुप्ता ने बताया कि कुशीनगर में वर्ष 2025 की हाईस्कूल कम्पार्टमेण्ट व इम्प्रुवेमेण्ट एवं इण्टरमीडिएट कम्पार्टमेण्ट परीक्षा के लिए किसान इण्टरमीडिएट कॉलेज साखोपार को केन्द्र निर्धारित किया गया है। प्रस्तावित परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन करने वाले अर्ह परीक्षार्थियों की प्रोजेक्ट आधारित प्रयोगात्मक परीक्षा/आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा इण्टरमीडिएक कम्पार्टमेन्ट प्रयोगात्मक परीक्षा 11 व 12 जुलाई को आयोजित है। विद्यालय के प्रधानाचार्य हाईस्कूल में आन्तरिक मूल्यांकन के विषयवार अंकों की सूची तथा इण्टरमीडिएट के प्रयोगात्मक परीक्षा के प्राप्तांकों से सम्बन्धित ओएमआर शीट को क्षेत्रीय कार्यालय में आगामी 16 जुलाई तक अवश्य उपलब्ध करा दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...