लखनऊ, दिसम्बर 17 -- राजकीय माध्यमिक स्कूलों के जर्जर भवनों की मरम्मत व जीर्णोद्धार कर उन्हें चमकाने के लिए प्रोजेक्ट अलंकार चलाया जा रहा है। 37 जिलों के 212 राजकीय माध्यमिक स्कूलों को चमकाया जा रहा है। पहली किश्त खत्म होने के बाद अब इन विद्यालयों की ओर से दूसरी किश्त की मांग की गई है। विद्यालयों को 46 करोड़ रुपये की धनराशि जारी कर दी गई है। यूपी में वर्ष 2023-24 में 1656 राजकीय माध्यमिक स्कूलों को धनराशि जारी की गई थी। अब इसमें से दूसरी किश्त की मांग 37 जिलों के 212 राजकीय माध्यमिक स्कूलों को धनराशि मिलने के बाद अब विद्यालयों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। इस वर्ष प्रोजेक्ट अलंकार के तहत कुल 479 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। ऐसे में अब इस बजट में से इन विद्यालयों को यह धनराशि जारी की जाएगी। विशेष सचिव, माध्यमिक शिक्षा कृष्ण कुमार गुप...