मुरादाबाद, जनवरी 1 -- मुरादाबाद। प्रोजेक्ट अलंकार के तहत जनपद के 19 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों की सूरत तेजी से बदल रही है। इस महत्वाकांक्षी योजना के माध्यम से विद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं के साथ-साथ शैक्षिक वातावरण को भी आधुनिक और गुणवत्तापरक बनाया जा रहा है। परियोजना के अंतर्गत इन विद्यालयों में कुल 31 पैरामीटर्स पर विकास कार्य कराए जा रहे हैं, जिससे छात्रों को बेहतर शिक्षा के साथ सुरक्षित और सुविधाजनक वातावरण मिल सके। इन पैरामीटर्स में विद्यार्थियों के लिए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, बालक एवं बालिका के लिए अलग-अलग शौचालय, अतिरिक्त कक्षा कक्षों का निर्माण, बहुउद्देशीय हाल, खेल मैदान, पुस्तकालय, विज्ञान प्रयोगशाला, विद्युतीकरण, फर्नीचर, दिव्यांग अनुकूल सुविधाएं और परिसर का सौंदर्यीकरण शामिल है। प्रोजेक्ट अलंकार से विद्यालयों की न केवल भौ...